बीती ताहि बिसार दे आगे की सुधि लेयह भाव कविता की किस पंक्ति में झलकता है?

इस संदर्भ में कवि की यह पंक्ति साम्य-भाव प्रकट करती है-

"क्या हुआ जो खिला फूल रस-बसंत जाने पर


जो मिला भूल उसे कर तू भविष्य वरण


अतः जो बीत चुका है उसकी याद किए बिना आगे आने वाले समय को सँवारने का प्रयास करना चाहिए।


6